CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई कक्षा 10वी, 12वी टाइम टेबल यहाँ देखें

सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए डेट शीट 2024 का बेसब्री से इंतजार है । तो आज हम इंतजार कर रहे प्रत्येक विद्यार्थियों को बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए सीबीएसई डेट शीट 2024 जल्दी जारी की जाएगी । जारी हो जाने के उपरांत प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं की डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे ‌ |

दरअसल में अगर हम बात करें जेईई मेन परीक्षा की तो अगर आपकी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का आयोजन 15 फरवरी 2023 से किया जाता है तो इस परीक्षा का टकराव आपकी बोर्ड परीक्षा के बीच होने की संभावना रहेगी । अब हम सीबीएसई परीक्षा नियंत्रित भारद्वाज के वचनों के आधार पर बात करें तो आपकी परीक्षा 55 दिनों की रहने वाली है जिसकी समापन की तिथि 12 अप्रैल 2024 जताई गई है और सीबीएसई डेट शीट डाउनलोड करने की पूर्ण प्रक्रिया साथी में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज पर अंत तक बने रहे ।

CBSE Date Sheet 2024

केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के जरिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा के एक या दो माह पहले डेट शीट को जारी कर दिया जाता है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी उचित तरीके से प्रत्येक विषयों की तैयारी कर सकें साथ ही में वह अधिक से अधिक परीक्षा पर ध्यान दे सकें । और डेट शीट के आधार पर ही प्रत्येक विद्यार्थी इस चीज का अनुमान लगा सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब से प्रारंभ होनी है एवं उस परीक्षा कि अंतिम तिथि क्या रहेगी एवं सर्वप्रथम किस विषय की तैयारी करनी होगी , आपकी परीक्षा का समय क्या रहेगा ।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए वर्तमान समय में जारी किए गए नोटिस के आधार पर हम बात करें तो आपकी परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 से होगा जिसकी अंतिम तिथी अप्रैल 2024 रहेगी और प्रयोगिक परीक्षा जनबरी क मध्य में शुरू होगी जिसे संपन्न होने के लिए संभावित डेढ़ माह की समय अवधि पूर्ण करनी होगी । और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहिये हमारे साथ ।

सीबीएसई बोर्ड डेट शीट में उल्लेखित जानकारी

सीबीएसई बोर्ड डेट शीट में उल्लेखित जो जानकारी होती है वह सलाह के रूप में प्रदर्शित की जाती है जिसमें आपको परीक्षा के संदर्भ में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े जो कि निम्न प्रकार से है –

  • परीक्षा तिथि
  • हाजिरी का समय
  • विषयों का नाम
  • विषय कोड
  • परीक्षा दिवस दिशानिर्देश

सीबीएसई कक्षा 12वीं डेट शीट 2024 (संभावित)

विषय नामसीबीएसई परीक्षा तिथि 2024
उद्यमशीलताफरवरी 2024
जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी, आशुलिपि, खाद्य पोषण और amp; आहार विज्ञान, पुस्तकालय एवं amp; सूचना विज्ञानफरवरी 2024
कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, कथकली, बैंकिंग, बागवानी 21 फरवरी 2024 हिंदी ऐच्छिक और कोरफरवरी 2024
खाद्य उत्पादन, कार्यालय प्रक्रिया और अभ्यास, डिजाइन, डेटा विज्ञान26 फरवरी, 2024 को, प्रारंभिक बचपन देखभाल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता।फरवरी 2024
संगीतमार्च 2023
अंग्रेजी ऐच्छिक एवं amp; मुख्यमार्च 2023
सौंदर्य एवं amp; कल्याण, रूसी, विपणनमार्च 2023
खुदरा, कृषि, मल्टीमीडियामार्च 2023
रसायन विज्ञानमार्च 2023
बंगाली, वित्तीय बाजार प्रबंधन, टाइपोग्राफी, चिकित्सा निदान, टेक्टाइट डिजाइनमार्च 2023
भूगोलमार्च 2023
योगमार्च 2023
हिंदुस्तानी संगीत स्वरमार्च 2023
भौतिक विज्ञानमार्च 2023
विधिक अध्ययनमार्च 2023
भाषामार्च 2023
अंक शास्त्रमार्च 2023
व्यायाम शिक्षामार्च 2023
फैशन अध्ययन, जीवविज्ञानमार्च 2023
अर्थशास्त्रअप्रैल 2024
पेंटिंग, ग्राफ़िक्स, मूर्तिकला, व्यावहारिक कलाअप्रैल 2024
राजनीति विज्ञानअप्रैल 2024
सूचना पद्धतियाँ, कंप्यूटर विज्ञानअप्रैल 2024
बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनअप्रैल 2024
इतिहासअप्रैल 2024
लेखाकर्मअप्रैल 2024
गृह विज्ञानअप्रैल 2024
समाज शास्त्रअप्रैल 2024
मनोविज्ञानअप्रैल 2024

सीबीएसई कक्षा 10वीं डेट शीट 2024 (संभावित)

कक्षा 10 विषय का नामसीबीएसई परीक्षा तिथि 2024
पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा, थाईफरवरी 2024
व्यावसायिक विषयफरवरी 2024
संगीतफरवरी 2024
विदेशी भाषाफरवरी 2024
क्षेत्रीय भाषाफरवरी 2024
अंग्रेजी भाषा और साहित्यफरवरी 2024
पंजाबी, सिंधी, मलयालम, उड़िया, असमियामार्च 2024
एनसीसीमार्च 2024
विज्ञानमार्च 2024
गृह विज्ञानमार्च 2024
व्यवसाय के तत्वमार्च 2024
संस्कृतमार्च 2024
कंप्यूटर एप्लीकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सूचना और प्रौद्योगिकी सामाजिक विज्ञानमार्च 2024
हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बीमार्च 2024
गणित मानक और बुनियादीअप्रैल 2024

सीबीएसई डेट शीट 2024 की जांच कैसे करें?

  • सीबीएसई डेट सेट की जांच करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट का चयन करें ।
  • इसके बाद आप जिस कक्ष की डेट शीट डाउनलोड करना चाहते हैं उसे लिंक का चयन करें ।
  • ज्वाइन करने के उपरांत नवीन पेज पर आपकी होम स्क्रीन पर पीएफ के रूप में सीबीएसई डेट शीट 2024 प्रदर्शित होने लगेगी ।
  • जिसे आप आसानी से स्वयं के अकाउंट में डाउनलोड कर सकते हैं ।

   

Leave a Comment