UP Board Time Table 2024: कक्षा 10वी 12वी का टाइम टेबल, यहाँ से डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल का इंतजार वर्तमान समय में समस्त कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को बेसब्री से है । जो की यूपी बोर्ड 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा एवं टाइम टेबल की जांच करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी विभिन्न वेबसाइटों पर जा रहे हैं परंतु उन्हें यूपी बोर्ड कक्षा 10 एवं कक्षा 12वीं की समय सारणी से संबंधित उचित जानकारी इस पेज के अंतर्गत मिलने वाली है तो इस पेज में अंत तक बने रहे |

उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत कक्षा 10वी एवं 12वीं में अध्ययन कर रहे प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए समय सारणी काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसके आधार पर ही प्रत्येक विद्यार्थी यह अनुमान लगा पाते हैं कि उनकी परीक्षा का समय क्या रहेगा साथी में उनकी परीक्षा किस का आयोजन कब किया जाएगा एवं परीक्षा की अंतिम तिथि क्या रहेगी । तो इस पेज के थ्रू हम आपको बताने वाले हैं कि यूपी बोर्ड टाइम टेबल क्या रहेगा एवं इसे डाउनलोड किस तरीके से करें ‌‌? साथ ही में आपकी परीक्षा का समय क्या रहने वाला है तो आईए जानते इसकी जानकारी के बारे में |

UP Board Time Table 2024

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से वर्तमान समय में यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 को जारी नहीं किया गया है परंतु जल्दी आपका टाइम टेबल जारी होने वाला है क्योंकि आपकी परीक्षा निकट आ चुकी है । आनुमानिक तौर पर अगर हम बात करें तो आपका टाइम टेबल जनवरी माह में जारी कर दिया जाएगा इसके पश्चात समस्त विद्यार्थी स्वयं की परीक्षा की तैयारी रणनीति के आधार पर कर सकेंगे ताकि प्रत्येक विद्यार्थियों को परीक्षा के अंतर्गत उत्तम अंक प्राप्ति हो सके टाइम टेबल से संबंधित अनुमानित जानकारी निम्नलिखित हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2024

दिनाँकविषय
फरवरी 2024सैन्य विज्ञान
हिन्दी, सामान्य हिन्दी
फरवरी 2024‌संगीत स्वर, संगीत वाद्य, नृत्य
सामान्य मुख्य विषय, कृषि विज्ञान (पहला और छठा प्रश्न पत्र)
फरवरी 2024लेखाकर्म
भूगोल
फरवरी 2024व्यावसायिक विषय (प्रथम प्रश्न पत्र)
व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान
फरवरी 2024रेखांकन (लेखन), रेखांकन (तकनीकी), रंजनकला
उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली
फरवरी 2024पाली, अरबी, फ़ारसी
कंप्यूटर
मार्च 2024अंग्रेज़ी
मार्च 2024कृषि विज्ञान (वाणिज्यिक), मानव विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग पेपर-4 कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
मार्च 2024एनसीसी
जीवविज्ञान, गणित
मार्च 2024व्यावसायिक विषय (द्वितीय प्रश्न पत्र)
नागरिक शास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
मार्च 2024अर्थशास्त्र, भौतिकी
मार्च 2024व्यावसायिक विषय (तृतीय प्रश्न पत्र)
इतिहास, कृषि भौतिकी और जलवायु विज्ञान, कृषि प्राणीशास्त्र
मार्च 2024व्यावसायिक विषय (चौथा प्रश्न पत्र)
संस्कृत, कृषि गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान
मार्च 2024व्यावसायिक विषय (पांचवां प्रश्न पत्र)
रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र

यूपी बोर्ड कक्षा 10वी टाइम टेबल 2024

15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा की सुबह की शिफ्ट 8:00 बजे से 11:00 तक रहने वाली है इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी

दिनाँकविषय
फरवरी 2024हिन्दी, प्राथमिक हिन्दी
फरवरी 2024पाली, अरबी, फ़ारसी
संगीत स्वर
फरवरी 2024गृह विज्ञान
फरवरी 2024गणित
कंप्यूटर
फरवरी 2024संस्कृत
संगीत वाद्य
फरवरी 2024व्यापार
सिलाई
मार्च 2024कृषि
मानव विज्ञान/खुदरा व्यापार/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी/आईटीईएस
मार्च 2024ड्राइंग/रंजन कला
मार्च 2024विज्ञान
मार्च 2024अंग्रेज़ी
मार्च 2024गुजराती/उर्दू/पंजाबी/बंगाली/मराठी/असमिया/उड़िया/कन्नड़/कश्मीरी/सिंधी/तेलुगु/तमिल/मलयालम/नेपाली
मार्च 2024सामाजिक विज्ञान

यूपी बोर्ड टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें ?

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को नियुक्त करें ।
  • इसके उपरांत कक्षा को देखते हुए टाइम टेबल की लिंक पर क्लिक करें ।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी होम स्क्रीन पर नवीन पेज प्रदर्शित होने लगेगा जो कि आपका टाइम टेबल होगा ।
  • जब आपकी होम स्क्रीन पर टाइम टेबल प्रदर्शित होने लगता है तो उसे आप स्वयं के अकाउंट में डाउनलोड कर ले ।

वर्तमान समय में यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से टाइम टेबल डाउनलोड करने हेतु किसी भी प्रकार की लिंक साझा नहीं की है परंतु जैसे ही लिंक साझा की जाती है तो इस वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आप सीधे टाइम टेबल डाउनलोड कर सकें।

   

Leave a Comment